केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित हुए

नई दिल्ली :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। एक ट्वीट में गडकरी ने कहा कि वह सभी एहतियाती उपायों का पालन कर रहे हैं और पृथकवास में है। उन्होंने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से पृथकवास में रहने और जांच करा लेने का अनुरोध किया है।