केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माँ बम्लेश्वरी के किए दर्शन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद
रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल डोंगरगढ़ में आज एक विशेष आध्यात्मिक और श्रद्धामयी वातावरण देखने को मिला, जब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने माँ बम्लेश्वरी के मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उनके साथ उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर कहा, “जय माँ बम्लेश्वरी! आज माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी से समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।”