38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 के समापन समारोह में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खिलाड़ियों का किया सम्मान और राष्ट्रीय खेलों की उपलब्धियों पर दी बधाई

उत्तराखंड :  उत्तराखंड में पहली बार आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 का समापन एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन के समापन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों, आयोजकों और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की है।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड ने इतने बड़े खेल आयोजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की है। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इन खेलों ने उत्तराखंड के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रतिभाओं को देशभर में नई पहचान दी है।”