केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकी पॉक्स बीमारी से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये
नई दिल्ली :- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकी पॉक्स बीमारी से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मंत्रालय ने कहा कि जांच के लिए सभी नमूने पुणे की भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय विषाणु संस्थान की प्रयोगशाला में भेजे जाने चाहिए।
देश में अब तक मंकी पॉक्स बीमारी के किसी भी रोगी की पुष्टि नहीं हुई है।
दिशानिर्देशों में मानव-से-मानव संचरण के खतरे को कम करने के लिए निगरानी और नए मामलों की तेजी से पहचान पर बल दिया गया है।