HomeNATIONALमंगेतर के अफेयर का पता चलने से दुखी युवक ने कुएं में...

मंगेतर के अफेयर का पता चलने से दुखी युवक ने कुएं में कूदकर दी जान


रायपुर/जयपुर। मंगेतर के अफेयर का पता चलने पर दुखी युवक ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी। वो पहले घर से गायब हो गया था और कुएं में उसकी लाश मिली। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि मंगेतर के किसी दूसरे से अफेयर था, इसका पता चलने पर युवक बहुत दुखी हो गया था। पूरा मामला बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि आंजना मोटी बस्सी रोड पर कुएं में युवक की लाश मिली थी। लाश की पहचान 24 वर्षीय कांतिलाल डामोर के रूप में हुई। घरवालों ने बताया कि खुदकुशी के अगले दिन ही उसकी शादी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments