प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत इस महीने की दो तारीख तक आठ हजार से अधिक जन औषधि केन्द्र खोले गये
नई दिल्ली :- सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत इस महीने की दो तारीख तक आठ हजार से अधिक जन औषधि केन्द्र खोले गये।
राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मार्च 2025 तक देश के सभी जिलों में दस हजार पांच सौ जन औषधि केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टोर मालिकों की प्रोत्साहन राशि ढाई लाख रूपये से बढाकर पांच लाख रूपये तक कर दी है।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों से लोगों को किफायती दर पर जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाई है।
