रायपुर। आज भाजपा पार्षद दल तथा भारतीय जनता पार्टी ने विशाल धरना प्रदर्शन किया । नगर निगम मुख्यालय रायपुर महापौर के विरुद्ध काफी प्रश्नचिन्ह लग गए हैं।उन्हें पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हर तरफ गड़बड़ घोटाला के आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं। गरीब बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है ,अमृत मिशन योजना लागू नहीं कर पा रहे हैं।भ्रष्टाचार गार्डन में होटलों का निर्माण, शहर में जलसंकट जैसी तमाम गैर कानूनी कार्य उनके द्वारा किए जा रहे हैं।इसके खिलाफ नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया गया और निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी और एसडीएम अभिषेक अग्रवाल को प्रत्येक भाजपा पार्षद दल के वार्डों की मांग ज्ञापन सौंपा गया। प्रत्येक पार्षद को अपने वार्ड के बारे में अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया।संबंधित वार्ड की समस्या की बिंदु को नोट किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में महापौर के खिलाफ नारे लगाए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा, अमित साहू , छगन मुंदड़ा, राजीव अग्रवाल ,सुभाष तिवारी केदार गुप्ता, अमरजीत छाबड़ा, मृत्युंजय दुबे,किशोर महानंद, रोहित साहू,भाजपा पार्षद दल, आदि हजारों कार्यकर्ता बंधु एवं बहने उपस्थित रहे।
श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा ने किया निगम मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल
RELATED ARTICLES