उदयपुर। उदयपुर में दर्दनाक हत्या के शिकार हुए कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख रुपए के मुआवजे और परिवार को दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी दिये जाने की घोषणा की गई है। वहीं इस मामले कन्हैयालाल और आरोपियों का समझौता करवाने वाले धानमंडी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक भंवरलाल को सस्पेंड कर दिया गया है। कन्हैयालाल के शव आज का आज पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इसकी कार्रवाई के लिये पुलिस पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गये हैं।