HomeUncategorizedट्रैक्टर ट्राली चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

वैभव चौधरी धमतरी। 25 और 26 नवम्बर की रात अज्ञात चोरो के व्दारा हरफतराई रोड इंडियन गैस गोदाम के आगे स्थित खाली प्लाट में खड़ी नया ट्रैक्टर ट्राली को चोरी कर ले गया था। जिसकी शिकायत मालिक बिसाहू राम साहू निवासी कंडेल ने कोतवाली थाना में 26 नवंबर को किया था.रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस मामला दर्जकर कर सायबर सेल टीम के साथ जांच कर रही थी।
वही मामले की विवेचना क्रम में घटनास्थल एवं उसके आसपास से आरक्षक झमेल सिंह राजपूत व कृष्णा पाटिल द्वारा तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर बारीकी से विश्लेषण किया गया। प्राप्त साक्ष्यों एवं विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचना की तस्दीक करते हुए साइबर टीम द्वारा गोकुलपुर निवासी संदेही दुर्गेश साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि संबलपुर में ट्रांसपोर्टिंग काम करने के दौरान आते जाते हुए खाली पड़े प्लाट में ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा देखा था चूंकि इसकी ट्राली क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करने का प्लान बनाया और अपने साथी एस कुमार साहू को तैयार कर अपने ट्रैक्टर इंजन से ट्राली को जोड़कर नहर होते हुए चोरी कर ले गया। आरोपी दुर्गेश साहू एवं उसके साथी एस कुमार साहू को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी की पहिया वाली ट्रैक्टर ट्राली,प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन एवं पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल जुमला कीमती 7,70,000ध्-रुपये विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल धमतरी से निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक कृष्णा पाटिल, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, सितलेश पटेल, झमेल सिंह राजपूत, आनंद कटकवार एवं थाना सिटी कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments