वैभव चौधरी धमतरी। व्यक्ति अपने जीवनकाल में रोटी ,कपड़ा और मकान के लिए जी तोड़ मेहनत के साथ अनेक प्रकार की जद्दोजहद अपने जीवन में करता है लेकिन सक्षम तथा सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोग यदि अपने जीवन के यादगार लम्हों को सजा व संवार कर सहेजते हुवे रखने के लिए को ऐसे जरूरतमंद को समाज अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को सहयोग करने का यदि साधन बना ले तो उनका मानव जीवन सार्थक तो हो ही जाता है साथ ही ऐसे सारे क्षण हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं इसी ख्वाहिश को लिए हुवे एवं आने वाला कल उनके कार्यों से उन्हें याद करें ऐसी भावनाओं को अपने में आत्मसात कर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने अपने जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर के जन्मदिवस के स्वर्णिम पल को यादों में सजोने के लिए शहर के हृदय स्थल मकई तालाब स्थित गार्डन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के उन जरूरतमंद व्यक्तियों को जिन्हें बुनियादी आवश्यकताएं रोटी ,कपड़ा व मकान उपलब्ध कराने का एक पवित्र माध्यम ही नही बने वरन् उनके साथ अपने नेता की खुशियों को बांटते हुए इस दिन को सामूहिकता ,अपनत्व,भाईचारे तथा एक दूसरे के प्यार से चार चांद लगाया। विजय मोटवानी ने बताया कि समाज के अंतिम छोर के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक बुनियादी आवश्यकता को उपलब्ध कराना धरती पर ईश्वर की पूजा के रूप में पुण्य प्रदान कराता है और इसी पुण्य कार्य के माध्यम से हमारे नेता अजय चंद्राकर की दीर्घायु की प्रार्थना के साथ हम जन्मदिवस के अवसर के अलावा प्रत्येक अविस्मरणीय अवसरों को सामाजिक सरोकार से जोड़ने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर शहर में चाय का ठेला लगाकर जितने भी मातृशक्ति अपना जीवन यापन करते हुए आत्मनिर्भर भारत के कदम की ओर आगे बढ़ रही हैं उन सब का शाँल श्रीफल से सम्मान करते हुए सिलेंडर के उपयोग हेतु प्रेरित करने के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई जिनमें शशि साहू घड़ी चौक, राजश्री शर्मा तथा प्रमिला सोनी सिहावा चौक, खेमिन सीना अर्जुनी चौक, तीजिया बाई यादव गुजराती कॉलोनी चौक, कुमारी तुलसी ध्रुव नया बस स्टैंड, चतुर कुर्रे रुद्री रोड, चंद्रिका ध्रुव अंबेडकर चौक, सीता यादव इतवारी बाजार, प्रभा नाग आमापारा, हेमा बाई साहू म्युनिसिपल स्कूल चौक, मीरा बाई साहू रत्नाबांधा चौक सहित अनेक लोग शामिल है वहीं दूसरी ओर अध्ययनरत बच्चों को स्कूली बैग जूता, मोजा सहित अन्य गणवेश भी वितरित किए गए साथी बारिश का मौसम होने से अनेक घरों को वर्षा से बचाने के लिए ताल पत्री सहित कवेलू के मरम्मत हेतु सामग्रियों का वितरण भी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोटी, कपड़ा और मकान की भावनाओं को विस्तारित करने का प्रयास अजय चंद्राकर के जन्मदिन की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है।
युवा मोर्चा के उक्त सहयोग व सम्मान के अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित जनों में रामू रोहरा, अर्चना चौबे नरेंद्र रोहरा, महेंद्र पंडित , राजेन्द्र शर्मा जी,भानू चंद्राकर, बीथिका बिस्वास, पार्वती वाधवानी, सुशीला तिवारी, दमयंती गजेंद्र, गायत्री सोनी, सुशीला नहार, रूपा नागदेवे, महेंद्र खंडेलवाल, दयाशंकर सोनी, जय हिंदुजा, अविनाश दुबे, सत्यम चंद्राकर, कोमल सार्वा, रिक्की गंगवानी, गोविंदा ढिल्लों, गोपाल साहू, दौलत वाधवानी, चिराग आथा, मनीष असवानी, तुषार सिंग दशमेश सिंह शीला सोनी भूमिका साहू लता सोनी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल है।
जरूरतमंद को दिया गया सहयोग ही सच्ची पूजा व ईश्वर की आराधना : विजय मोटवानी
RELATED ARTICLES