त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला: रिजवान-आगा की धमाकेदार पारियों से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में बनाई जगह

कराची:  त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाते हुए पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के 352 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 49 ओवर में हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान (122*) और सलमान आगा (134) की 260 रनों की साझेदारी ने टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। रिजवान की संयमित पारी और आगा की आक्रामक बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी दिलाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बावुमा, ब्रीट्ज़के और क्लासेन की अर्धशतकीय पारियां बेकार गईं।