रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे सम्बलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के लिए 17 से 26 जून, तक ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
17 जून को बिलासपुर से चलने वाली 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर में ही समाप्त होगी। 17 जून को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर संबलपुर रेलवे स्टेशन से ही बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
ब्लॉक के कारण प्रभावित होंगी ट्रेनें, बिलासपुर से रवाना होने वाली पैसेंजर संबलपुर में होगी समाप्त
RELATED ARTICLES