HomeNATIONALदर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 लोगों...

दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 लोगों की मौत

भरतपुर. आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब खड़ी बस में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस दौरान बस में मौजूद श्रद्धालुओं में से घटनास्थल पर ही 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं बस में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस भावनगर से मथुरा के लिए जा रही थी, जो कि रास्ते में रिफ्रेश टाइम के लिए रोकी गई थी.

रिफ्रेश टाइम के लिए 5 मिनट के लिए रुकी बस में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने मारी टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पूरी घटना लखनपुर थाना इलाके के हंतरा गांव के पास की बताई जा रही है. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments