गरियाबंद। भारतीय युवा कांग्रेस का छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में चुनाव का अंतिम चरण अब पर है। गरियाबंद जिले मे चुनाव को लेकर लोग बहुत उत्साह मे है प्रत्याशीयों अपनी जीत के लिए लहराने कड़ी धूप मे मेहनत कर रहे हैं। युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने मे लगे है । जैसा की गरियाबन्द् जिला अध्य्क्ष चुनाव मे प्रमुख चेहरे मे गौरव मिश्रा,उमेश डोंगरे के बीच है जिसमे इस बार सीधा मुकाबला गौरव मिश्रा और उमेश डोंगरे के बीच की जानकारी मिल रही जिसमे गौरव मिश्रा का नाम जिला युवा कांग्रेस अध्य्क्ष मे आगे आने की खबर है. दोनो ही प्रत्याशी लगातार वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ घूम घूम कर अपने समर्थन मे वोटिंग करवा रहे है, चुनाव का अब अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहे है.उसी प्रकार राजिम विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर योगेश साहू और मुकेश भारती के बीच चल रही है।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिए देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला
RELATED ARTICLES