HomeNATIONALCHHATTISGARHहोटल रैलीज में हुई थी रेड, पकड़ाया था निकोटीन युक्त हुक्का, आरोपी...

होटल रैलीज में हुई थी रेड, पकड़ाया था निकोटीन युक्त हुक्का, आरोपी गिरफ्तार

उदय मिश्रा

राजनांदगांव। विगत दिनों शहर के हृदय स्थल भगत सिंह चौक में स्थित होटल रैलीज़ में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए निकोटीन युक्त हुक्के बरामद किये थे तथा मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था उस समय नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय (IPS) ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि मालिक को भी जांच के दायरे में लिया गया है उसकी भी गिरफ्तारी होगी लेकिन होटल मालिक बेख़ौफ़ प्रदेश के आबकारी मंत्री के साथ शहीद भगत सिंह जयंती अपने होटल में ही मना रहा है जबकि हुक्का छत्तीसगढ़ सरकार ने नियम बनाया था तो कहा गया था कि यदि मालिक स्वयं उस स्थान पर उपलब्ध नहीं है तो भी वह दोषी माना जायेगा। लेकिन मंत्री जी के साथ उसे देखकर सबकुछ समझ आ जाता है की पुलिस क्यों कार्यवाही करने से कतरा रही आखिर यह भी तो निजात का ही एक हिस्सा है कार्यवाही अपेक्षित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments