आज विश्‍व टेलीविजन दिवस है

आज विश्‍व टेलीविजन दिवस है। इस अवसर पर एक टवीट में प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्‍पटी ने कहा है कि दूरदर्शन में भी काफी परिवर्तन हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि दूरदर्शन ने एनेलॉग टेरेस्‍ट्रियल टीवी ट्रांसमिशन युग को अलविदा कह दिया और डायरेक्‍ट टू मोबाइल टेरेस्ट्रियल की दिशा में आगे बढ़ गया है।

दूरदर्शन निदेशालय और दूरदर्शन समाचार के महानिदेशक मयंक अग्रवाल ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।

उन्‍होंने एक संदेश में कहा कि भारत के लोक सेवा प्रसारक के रूप में दूरदर्शन को इस बात का गर्व है कि उसने देश तथा विदेश की खबरों को प्रत्‍येक घर तक पहुंचाने के प्रयास का नेतृत्‍व किया।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने दिसंबर 1996 में 21 नवंबर को विश्‍व टेलीविजन दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसी दिन 1996 में पहले विश्‍व टेलीविजन फोरम का आयोजन हुआ था।