HomeNATIONALTODAY HISTORYआमेरिकन बायोग्राफिकल सोसायटी से सम्मानित प्रसिद्ध शिक्षाविद लेखक आलोचक व समाज सुधारक...

आमेरिकन बायोग्राफिकल सोसायटी से सम्मानित प्रसिद्ध शिक्षाविद लेखक आलोचक व समाज सुधारक कल्याण मल लोढ़ा की पुण्यतिथि आज

रायपुर। साहित्यकार कल्याण मल लोढ़ा की आज पुण्यतिथि है। कल्याण मल लोढ़ा प्रसिद्ध शिक्षाविद्, हिंदी लेखक, साहित्यिक आलोचक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य किया। कल्याण मल लोढ़ा ने दर्जनों पुस्तकों की रचना की, जिनमे प्रमुख है- वाग्मिता, वाग्पथ, इतस्ततः, प्रसाद- सृष्टी व दृष्टी, वागविभा, वाग्द्वार, वाक्सिद्धि, वाकतत्व आदि।कल्याण मल लोढ़ा को उनके साहित्यिक अवदानों के लिए 2003 में मूर्ति देवी पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्हें केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा से राष्ट्रपति द्वारा सुब्रमण्यम सम्मान मिला और अमेरिकन बायोग्राफिकल सोसाइटी आदि ने सम्मानित किया। कल्याण मल लोढ़ा का निधन 21 नवंबर 2009 को हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments