HomeNATIONALCHHATTISGARHप्रसिद्ध साहित्यकार पत्रकार पंडित सीताराम चतुर्वेदी का जन्मदिन आज हनुमत चरित्र कालिदास...

प्रसिद्ध साहित्यकार पत्रकार पंडित सीताराम चतुर्वेदी का जन्मदिन आज हनुमत चरित्र कालिदास ग्रंथावली उनके अंगूठे व साहसिक प्रयास है पं मदनमोहन मालवीय के वे सचिव रहे

रायपुर। पण्डित सीताराम चतुर्वेदी का जन्म 27 जनवरी 1907 में हुआ था। पण्डित सीताराम चतुर्वेदी हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार थे। इन्होंने ‘हनुमत चरित’ पर सर्वप्रथम मौलिक कृति की रचना की थी। ‘कालिदास ग्रंथावली’ सीताराम चतुर्वेदी का एक अनूठा एवं साहसिक प्रयास था। वर्ष 1933 से 1938 तक ये ‘सनातन धर्म’ के सम्पादक एवं मदनमोहन मालवीय के निजी सचिव रहे थे। सीताराम चतुर्वेदी जी ने 250 से भी अधिक ग्रंथों की रचना की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments