भोपाल गैस त्रासदी की आज बरसी है

भोपाल गैस त्रासदी की आज बरसी है। 37 वर्ष पहले दो-तीन दिसम्‍बर 1984 की मध्‍य रात्रि में भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र में गैस रिसाव के कारण यह त्रासदी हुई थी और इसे विश्‍व की सबसे दुखद औद्योगिक आपदा माना जाता है।