कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विमर्श, कार्यशाला आयोजित कर बचाव व उपचार के बताये गये तरीके
गरियाबंद :- कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर से बच्चों को प्रभावित होने के आशंका की तैयारी के संबंध में रायपुर स्थित निजी अस्पताल बाल गोपाल चिल्ड्रल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाॅ. अशोक भट्टर, डाॅ. अरूण राठौड़, डाॅ. एस.नायडू एवं डाॅ.आनंद भट्टर के द्वारा रविवार को ऑक्सन हाॅल (वन विभाग) गरियाबंद में कार्यशाला आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर. नवरत्न ने बताया कि उक्त कार्यशाला में जिला चिकित्सालय गरियाबंद से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के साथ-साथ समस्त चिकित्सकीय स्टाॅफ, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गरियाबंद के प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ वहां पदस्थ समस्त चिकित्सकीय स्टाॅफ तथा समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ 01 चिकित्सा अधिकारी, 01 स्टाॅफ नर्स, 05 सुपरवाइजर एवं 05 एनएचएम, समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक, जिला एवं विकासखण्ड के मितानिन समन्वयक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से समस्त विकासखण्ड से 05-05 सुपरवाइजर कार्यशाला में शामिल हुए।
कार्यशाला में शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ अशोक भट्टर द्वारा कोविड-19 के संबंध में बचाव और सतर्कता हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार के अनिवार्य पालन पर जोर दिया गया। डाॅ.भट्टर ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के बचाव के लिए अभी से कोविड अनुकल व्यवहार का पालन करना होगा। नहीं तो तीसरी लहर आने की संभावना बढ़ जायेगी।
डाॅ.आनंद भट्टर नवजात शिशुओं में कोविड के बचाव व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डाॅ. राठौड़ और डाॅ. एस.नायडू द्वारा गहन चिकित्सा मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई। चिकित्सकों द्वारा वेंटिलेटर और गहन चिकित्सा इकाई की उपकरणों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।
कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, सहायक आयुक्त एल.आर. कुर्रे,एन.आईसी के नेहरू निराला, सिविल सर्जन डाॅ टंडन, डी.पी.एम डाॅ.रीना लक्ष्मी एवं जिले के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे।