रायपुर। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रायपुर नगर निगम की ओर से नियंत्रण और उपचार के लिए टीम का गठन किया गया है। इसके नोडल अधिकारी अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल को बनाया गया है। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर 12 सदस्यीय टीम बनाई गई है। अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य एके हलदार, नगर निवेशक बीआर अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे, सहायक अभियंता निशिकांत वर्मा, आभाष मिश्रा राजेश राठौर और स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाना,कोविड जांच और रिपोर्टिंग, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की ट्रेकिंग, कोविड केयर सेंटरों में आवश्यक समन्वय आदि कार्यों को सम्पादित करेंगे। इनके साथ निगम के सभी 10 जोनों और मुख्यालय के कर्मचारी भी दिए गए निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने नगर निगम सतर्क,कांटेक्ट ट्रेसिंग,होम आइसोलेशन आदि कार्यों के टीमें तैयार
RELATED ARTICLES