रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा की कीमत लगभग 64 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा को ओडिसा से लाकर नरसिंहपुर (म.प्र.) ले जाना बताया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के मयताबिक गिरफ्तार आरोपी योगेश लोधी उर्फ निलेश ( 20 वर्ष) निवासी ग्राम बगासपुर थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (म.प्र.) और दुर्गेश ठाकुर ( 18 वर्ष) ग्राम कटोरी थाना चरगुवा जिला जबलपुर (म.प्र.) है। 26 मार्च को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना गांजा के सम्बंध में सूचना मिली थी। बताया गया था कि भाठागांव न्यू बस स्टैण्ड के पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है और कहीं जाने की फिराक में है। थाना टिकरापारा की टीम ने दोनों व्यक्तियों को चिन्हांकित किया । टीम के सदस्यों ने जब बात करनी चाही तो आरोपी भागने लगे। दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ।
टिकरापारा पुलिस ने पकड़ा 8 किलो गांजा, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES