रायपुर। जनशिकायत मिलते ही नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित इलाके में दबिश दी। जोन कमिश्नर कृष्णा देवी खटीक के निर्देश पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव ने जोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर जोन के वीर शिवाजी वार्ड के खमतराई में सप्तगिरी कॉलोनी श्रीनगर शिवानन्द नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कचरा फैलाने की जनशिकायत पूरी तरह से सही मिली। इस पर जोन 1 कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित व्यक्ति पर तत्काल 5000 रुपए का जुर्माना किया। भविष्य के लिए समझाइश सहित कड़ी चेतावनी दी गई। प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया।
सड़क पर कचरा फेंकना पड़ा महंगा,नगर निगम की टीम ने वसूला 5000 रुपए जुर्माना
RELATED ARTICLES