लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन सदस्य देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
इंदौर | पिछले दिनों तीन पिस्टल के साथ पकड़ाए लारेंस बिश्नोई गैंग के तीन आरोपी लगातार कई खुलासे कर रहे हैं, राजस्थान के वांटेड और इनामी बदमाश भूपेंद्र खरवा के गिरफ्त में आने के बाद राजस्थान के साथ ही राष्ट्रीय जान एजेंसियां भी इंदौर पहुंची है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पिछले दिनों इंदौर के लसूडिया थाना पुलिस में इंदौर बाईपास पर तेज रफ्तार जा रही एक कर को रोककर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास तीन देशी पिस्टल भी बरामद किए गए थे इस मामले में गिरफ्त में आए भूपेंद्र नामक बदमाश पर राजस्थान पुलिस ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। वहीं आरोपी भूपेंद्र कुख्यात गैंगस्टर, सिद्धू मुसेवाला हत्या का आरोपी और साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य सदस्य है। जिससे लसूडिया पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए लसूडिया थाना प्रभारी तारे सोनी ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र और उसके साथियों से लगातार पूछताछ जारी है। जहां उन्होंने राजस्थान से हथियार लाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। वही यह बात भी सामने आई है कि भूपेंद्र लॉरेंस बिश्नोई के साथ 1 साल तक जेल में बंद रहा है और बाहर आने के बाद उसकी गैंग के सदस्य के रूप में लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता रहा है। आरोपी भूपेंद्र और उसके साथियों से पूछताछ करने के लिए राजस्थान पुलिस का एक दल और नेशनल जांच एजेंसी भी लसूड़िया थाने पहुंची है जिसमें वह कई खुलासे कर रहा है।
बाइट – तारेश सोनी, थाना प्रभारी लसुड़िया