तालाब में नहाने गए तीन बच्चियों की डूबने से मौत
धमतरी | जिले से एक दुखद घटना सामने आई है।जहां तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है।जिसमे दो बच्ची सगी बहन है और एक पड़ोस के रहने वाली बच्ची की मौत हो गई। वही इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। वही ग्रामीणों द्वारा सिहावा पुलिस को सूचना दी गई। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नगरी शासकीय अस्पताल भेजा दिया है।इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि ग्राम बेलरगांव निवासी काजल यादव, यामिनी यादव और सेविका कोर्राम नहाने के लिए तालाब गई हुई थी।इसी दौरान नहाते-नहाते एक बच्ची डूबने लगी।जिसको देख बचाने दोनों बच्ची गई थी।जहा दोनों की भी मौत हो गई।जिसपर इस हादसे में डूबने से तीनों की मौत हो गई।सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे।इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।बताया गया कि मृत बच्चियों में एक 13 साल 14 साल और 17 साल की बच्ची है।फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।