HomeNATIONALBIG NEWSजिन्हें पाकिस्तान प्यारा है वो चले जाएं, किराया हम देंगे : भानु...

जिन्हें पाकिस्तान प्यारा है वो चले जाएं, किराया हम देंगे : भानु सिंह

रायपुर। हरियाणा के मेवात- नूंह मे हुई हिंसा मे लगे पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे पर बीजेपी नेता भानु सिंह परमार ने बोला है कि जिन्हे पाकिस्तान प्यारा है वो पाकिस्तान चले जाए उनके जाने का किराया भी हम मुहैया कराएंगे। भानु ने सरकार से मांग की है कि देश मे इस तरह के देशविरोधी नारे लगाने वालो को देश से बाहर किया जाए। मेवात के हिंसा में जिस तरह जिहादियों ने हिन्दू और पुलिस अधिकारियों पर संयोजित तरीके से पत्थर गोली से हमले किए, चौकी जला दिए, मंदिर मे हजारों हिन्दूओ को घेरा गया था। वह बहुत ही निंदनीय गंभीर है । इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। आज जनता के साथ जनता के रक्षक भी सुरक्षित नहीं है। सरकार को इसके खिलाफ सख्त कानून पारित करना चाहिए। ताकि इस तरह का घटना भविष्य में दोबारा घटित न हो वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब देश के संविधान मे संशोधन करने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments