राशन दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, शटर तोड़ अनाज की चोरी

पन्ना| जिले  के रैपुरा कस्बे के नजदीक भरवारा में स्थित सहकारिता विभाग के गोदाम में पीछे तेरह खुली खाद्यान्न की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। खाद्यान्न दुकान के विक्रेता राजन नामदेव ने बताया कि वह सुबह लगभग साढ़े 9 बजे के लगभग खाद्यान्न दुकान पहुंचा था तो देखा की शटर नीचे से उखड़ी हुई है। चोरी की आशंका होने पर उसने तुरंत डायल हंड्रेस को फोन कर घटना की सूचना दी तथा इसके बाद समिति प्रबंधक को भी अवगत कराया।

मौके पर एएसआई यशवंत सिंह ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। जिसमे खाद्यान्न दुकान के विक्रेता द्वारा बताया गया कि 16 बोरियां गेहूं एवम 4 बोरी चावल की कुल 20 बोरी अनाज चोरी गई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार चोरों ने शटर का निचला हिस्सा अलग कर चोरी की एवम बोरियों को पास ही बाउंड्री बाल के दूसरी तरफ से ले गए। 20 बोरी अनाज को किसी वाहन के माध्यम से चोरी होने की संभावना है।