HomeNATIONALCHHATTISGARHदिव्यांगों का होगा डोर टू डोर सर्वेक्षण,कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

दिव्यांगों का होगा डोर टू डोर सर्वेक्षण,कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिला में दिव्यांगों के सर्वेक्षण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि रायपुर जिले में दिव्यांगजनों का समय-सीमा में सर्वेक्षण कर उनकी दिव्यांगता के अनुसार गणना और उनकी आवश्यकताओं का आंकलन किया जाए।कलेक्टर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से उक्त सर्वेक्षण के लिए एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, लखनऊ उत्तर प्रदेश को अधिकृत किया गया है।कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण में संबंधित सर्वेक्षणकर्ता एजेंसी को आवश्यक सहयोग प्रदान करने एवं पर्यवेक्षण के लिए नगर निगम क्षेत्र में संबंधित आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत स्तर पर संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी-जनपद पंचायत एवं नगरपालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला स्तर पर समाज कल्याण विभाग जिला कार्यालय रायपुर के संयुक्त संचालक को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजनों का समय-सीमा में सर्वेक्षण के लिए व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार कर संबंधित एजेंसी को सर्वेक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने कहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments