लाक डॉउन में भी हौसला नही हुआ कम, घर घर जाकर सब्जी और किराना सामान की आपूर्ति कर रही बिहान की दीदियां
गरियाबंद :- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत-कोंसमबुडा़ कलस्टर के आश्रित ग्राम एवं ब्लाक मुख्यालय के अन्तिम छोर में बसे ग्राम बीजापाल, चरौदा,चुरकीदादर से जुड़ी बिहान की दीदियां इन दिनों एक नई भूमिका में दिख रही है।
सामान्यतः समूह में , घरों में रहकर या खेतों में काम करते हुए दिखाई देने वाली महिलाएं आज लाकडाउन में भी गांव की गलियों में घूम घूम कर ताजा सब्जी भाजी और जरूरी किराना सामानों की आपूर्ति कर रही है ।इन समुह से जुड़ी महिलाओं द्वारा आजिविका गतिविधि अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार तो कर रहे हैं साथ ही इस आपदा काल मे भी लोगों को रोजमर्रा की जरूरी सामान घर पहुंच सेवा देकर मिसाल बनी हुई है।
जनपद सीईओ रुचि शर्मा के निर्देशन में लगातार समूह की दीदीयों को स्थानीय स्तर पर सब्जी बाड़ी, राशन इत्यादि के माध्यम से अपनि आजीविका करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कोंसमबुडा़ कलस्टर के प्रभारी घनश्याम कुमार सिन्हा एवं पी आर पी गोदावरी कंवर के सहयोग में ग्राम बीजापाल, चरौदा, चुरकीदादर के दीदीयों द्वारा अभी कोरोना काल एवं लाकडाउन के स्थिति में जहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में समुह के दीदीयों द्वारा स्वयं के गाडी़ में फैंसी, किराना समान, हरी सब्जी गांव गांव में बेचकर घर पहुंच सेवाएं दे रहे हैं।
इंद्रावसनी समूह ग्राम चुरकीदादर की कविता नेताम द्वारा बिहान के तहत ऋण लेकर क्रय किये स्वम् की वाहन से हरी सब्जियां लोगो के घर घर तक पहुंचा रही है। साथ ही कोविड के पूरे नियम का पालन कर लोगो की आवश्यकता की पूर्ति कर मदद कर रही।
वही सरस्वती समूह, बीजापाल की भुवनेश्वरी साहू द्वारा मनिहारी/फ़ैन्सी सामग्री गांव गांव तक बिहान वाहन से पहुँचा कर लोगों की मदद कर रही है साथ ही अपनी आजीविका भी समृद्ध कर रही है । कोरोना काल में भी जिनके घरों में शादी हो रही है उन्हें आसानी से सब सामान मिल रहा है। साथ ही जय शीतला समूह , चरौदा की सदस्य त्रिवेणी सोरी द्वारा रोजमर्रा के उपयोगी किराना, खाद्यान्न इत्यादि घर घर तक पहुचाया जा रहा है।
इससे न केवल महिलाओं की आजीविका सुदृढ़ हो रही वर् न इस आपात स्थिति में लोगो की बुनियादी आवश्यकताओ की पूर्ति हो पा रही है। बिहान की इस पहल का लोग तारीफ कर रहें हैं।