HomeNATIONALCRIMEमाना एयरपोर्ट पर युवतियां में हुई घमासान मारपीट, 8 गिरफ्तार

माना एयरपोर्ट पर युवतियां में हुई घमासान मारपीट, 8 गिरफ्तार

रायपुर। एयरपोर्ट पर गुंडागदी करने वाली ट्रेवर्ल्स कंपनी की आठ युवतियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियों में दिखाई दे रही आठ युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, बीते मंगलवार को रायपुर एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल में कुछ ट्रेवल कंपनी की कुछ युवतियों द्वारा आपस में मारपीट करने का वीडियों वायरल हुआ था। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और माना थाना के प्रभारी को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। माना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियों में दिख रही महिलाओं की पहचान कर डब्ल्यू.टी.आई. ट्रेवल्स में कार्यरत ऐश्वर्या तारक, पूजा साहू, सुष्मिता एवं सुभाष मिश्रा और राहुल ट्रेवल्स में कार्यरत प्रीति बर्मन, अमीषा बर्मन, मनीषा यादव एवं अंजु बर्मन को गिरफ्तार किया।

माना थाने में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 306/23 एवं 307/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी 8 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments