दो पक्षों में हुआ विवाद, चली जमकर गोलियां, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
शाजापुर। जिले के मक्सी में बुधवार रात को बड़ा विवाद हो गया यहां दो पक्षों में जमकर हथियार चले गोलियां भी चली जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर घायल है जिसे इंदौर रेफर किया गया है वहीं आधा दर्जन घायलों का जिला अस्पताल शाजापुर में उपचार चल रहा है मक्सी में स्थिति तनावपूर्ण है जिले के आधा दर्शन से अधिक स्थानों के पुलिस बल के साथ ही आसपास के जिलों का पुलिस बल भी मक्सी में बुलाया गया है। कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपालसिंह राजपूत भी मक्सी पहुंचे हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।जमकर हुई फायरिंग फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मक्सी में आसपास से सुरक्षाबाल भी बुलाया गया है |
