रायपुर। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्रा ने प्रदेश की बदतर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। भानु ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने केजरीवाल के दिल्ली में स्कूल मॉडल की चंद जगह स्कूलों का रंगरोगन करके टाइल्स लगवा कर आदि नक़ल तो कर लिए पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाई।इतना ही नहीं स्कूल में पीने का पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी हाल बाद से बदहाल है। हम अपने बच्चों के लिए कैसा छत्तीसगढ़ बना रहे हैं। प्रदेश के लगभग हर जिलें में सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर और व्यवस्थाएं बद हाल है। शिक्षा मंत्री सिर्फ दौरे करते हैं,पर हालात जस के तस हैं। सबसे ज्यादा ख़राब स्थिति जगदलपुर , कांकेर,दंतेवाड़ा कोंडागांव,अंबिकापुर, रायगढ़ सहित अन्य जिलों की है। बस्तर जिले के 2000 स्कूलों में से 526 में एक ही शिक्षक हैं और 121 स्कूलों में तो एक भी नहीं भी शिक्षक नहीं हैं। कांकेर जिले के और हालात ख़राब है। यहां तो शिक्षकों कि कमी के साथ 18 प्राथमिक शाला समेत 59 स्कूल भवन विहीन हैं और जर्ज़र भवन में अतिरिक्त कक्ष में क्लास लिए जा रही है? शिक्षा विभाग आंख मुंदकर सोया हुआ है। 16 जून से स्कूली सत्र शुरू होने वाला है और अभी ताज प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षा विभाग शिक्षकों की व्यवस्था तक नहीं कर पाया है।
प्रदेश में शुरू हो रहे शिक्षा सत्र के लिए शिक्षकों की व्यवस्था तक नहीं : भानु प्रकाश चंद्रा
RELATED ARTICLES