जिला अस्पताल के कैंपस में गंदगी का लगा अंबर, ठेका कंपनी का नहीं है इस और ध्यान….
छिंदवाडा | देश के प्रधानमंत्री जहां स्वच्छता अभियान को लेकर बड़े-बड़े कदम उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल इन दिनों गंदगी से शरबोर नजर आ रहा है, छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल में कहने को साफ सफाई के लिए लाखों का बजट आता है लेकिन साफ सफाई के नाम पर छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल में कुछ भी नहीं यहां तक की बदबू से पूरा कैंपस शरवोर और है मरीज और मरीज के परिजन नाक पर कपड़ा रखने को मजबूर है जिला अस्पताल के कैंपस के अंदर चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है|
ठेका कंपनी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कई बार कलेक्टर साहब के निरीक्षण के दौरान भी गंदगी को लेकर समझाइए दी गई लेकिन यहां के कर्मचारी और ठेकेदार कलेक्टर साहब के आदेश को भी नहीं मानते डिलीवरी वार्ड में मरीज के परिजनों ने बताया कि लेट बात तक बदबू में इतनी बदबू आ रही है कि वहां जाना खुद को बीमार करने के बराबर है छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल की गंदगी को लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन ठेकेदारों के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है जब हमने सिविल सर्जन से अस्पताल में हो रही गंदगी को लेकर जानने की कोशिश की तो सिविल सर्जन अपनी कुर्सी पर उपस्थित नहीं थे आने वाले समय में देखना होगा कि साफ सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन कितना सचेत होता है |