सरकारी कर्मी के घर लाखों की चोरी
भोपाल। शहडोल जिले में एक सरकारी कर्मचारी के घर से लाखों की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए नकदी और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3/4 में राम जानकी मंदिर के पास हुई, जहां सिंचाई विभाग के कर्मचारी सिद्धगणेश शुक्ला का घर है। बीती रात सिद्धगणेश शुक्ला दफ्तर से लौटे और दूध बांटने निकले थे, उस समय घर पर उनकी पत्नी भारती शुक्ला अकेली थीं। करीब रात 11 बजे उनकी पत्नी ने फोन कर बुलाया, जब वे घर पहुंचे तो अलमारी टूटी मिली और लाखों का माल गायब था। चोरी में दो सोने की चेन, दो हार, तीन अंगूठियां, तीन मंगलसूत्र, ओम लॉकेट, सोने की बेदी, चांदी के पायल और बर्तन समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान शामिल था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट और CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है, लेकिन बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
