रायपुर : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में छत्तीसगढ़ के 75 चयनित युवा नई दिल्ली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के तहत आयोजित इस महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और यूथ डायलॉग के माध्यम से चयनित इन युवाओं ने लोककला, निबंध, पीपीटी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह महोत्सव राज्य के गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का मंच बनेगा।