HomeNATIONALचलती बस में ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ड्राइवर और...

चलती बस में ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ड्राइवर और कंडक्‍टर की जमकर हो रही तारीफ, पढ़े पूरी खबर

बांदा: यूपी के बांदा में सरकारी रोडवेज बस के स्टाफ की जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने बड़ी ही सूझबूझ से एक महिला यात्री की जान बचाई. दरअसल, वो महिला प्रेग्नेंट थी और बस से बांदा से कानपुर जा रही थी. अचानक रास्ते मे उसकी प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जैसे ही बस ड्राइवर और कंडक्टर को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने बस को किनारे लगाकर महिला यात्रियों के सहयोग से उसकी बस के अंदर ही डिलीवरी करवाई.

इसके बाद बस में बैठाकर उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया. फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ हैं. रोडवेज कर्मियों के ऐसे कार्य की चारो तरफ तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि बस का स्टाफ महिला के लिए ‘देवदूत’ बन गया.

बता दें कि UP रोडवेज की बांदा डिपो की बस UP 90 T 5484 यात्रियों को लेकर बांदा से कानपुर जा रही थी. बांदा से करीब 30 किलोमीटर दूर पलरा गांव के पास बस में मौजूद एक महिला यात्री जो प्रेग्नेंट थी, उसको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. दर्द ऐसा की देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी और महिला तड़पने लगी. इत्तेफाक ऐसा था कि महिला के साथ एक बुजुर्ग मौजूद थे, जो बहुत परेशान थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments