बाल विवाह रोकने में कामयाब हुई टीम
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई के टीम बाल विवाह को रोकने हरसंभव प्रयास कर रही है। विगत दिवस टीम को एक बाल विवाह रोकने में कामयाबी मिली है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के अनुसार फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिर्रीखुर्द के खिलेश्वर पिता उत्तम साहू का विवाह उनके परिजनों द्वारा ग्राम कुरूद में तय किया गया था। बाल विवाह होने की मिली सूचना के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई के टीम द्वारा बाल-विवाह की प्रारंभिक जांच की गयी। जांच उपरान्त लड़के की उम्र 20 वर्ष होना पाया है, जो कि विवाह की निर्धारित आयु सीमा से कम है। 11 दिसम्बर को को बारात प्रस्थान की सूचना पर बाल संरक्षण टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर बारात रूकवाया गया। साथ ही वहां उपस्थित नागरिको को निर्धारित आयु सीमा के पश्चात् ही विवाह करने की समझाईश दी गई। टीम द्वारा इसकी जानकारी लड़के के माता-पिता सहमत हो गये और शादी को स्थगित कर दिया गया। इस संबंध मे बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा शपथ पत्र भी लिया गया है। इस कार्यवाही में जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम में परामर्शदाता श्री प्रेमशंकर यादव, ओआरडब्ल्यू श्री यशवंत कुमार धु्रव शामिल थे। ज्ञात हो कि पंचायत स्तर पर पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति व नगरीय निकाय मे वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। गठित टीम को भी बाल विवाह होने की सूचना दी जा सकती है साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई व निःशुल्क चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 मे भी सूचना दी जा सकती है। टीम द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि लड़के व लड़की का विवाह निर्धारित आयु सीमा के पश्चात् किया जावे।