संपादक अनिल पुसदकर की कलम से
रायपुर। चुनाव के करीब आते ही प्रशासनिक सर्जरी के दौर के बीच अब ईडी ने भी कुछ आईएएस अफसर पर उंगली उठा दी है। डीएमएफ में गड़बड़ी के आरोप की जद में कुछ आईएएस अफसर आ रहे है। बेहद भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार ईडी ने प्रशासन से उन्हें हटाने की मांग की है।
ईडी का कहना है चुनावी समयावधि में मामले की जांच प्रभावित हो सकती है । साक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं,इसलिए तत्काल उन आईएएस अफसरों को हटाया जाए। बताया जा रहा है जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। और उसे कार्रवाई से सरकार के बेहद करीबी दक्षिण बस्तर के कलेक्टर भी प्रभावित हो सकते हैं।