पढऩा लिखना अभियानÓ साक्षरता कार्यक्रम 3 विकासखंड में प्रारंभ किया जाएगा

‘पढऩा लिखना अभियानÓ इस वर्ष से स्वीकृत किया गया है। जिसमें प्रदेश के 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है।

यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन से जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। असाक्षरों को पढ़ाने वाले अनुदेशकों को स्वयंसेवी भावना से नि:शुल्क पढ़ाया जाना है। इस अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिलों राष्ट्रीय व राज्य के औसत साक्षरता वाले जिलों महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता प्रदान किया गया है। जिले में भी यह कार्यक्रम विकासखंड राजनांदगांव, छुईखदान एवं खैरागढ़ के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में  संचालित किया जाना है।

असाक्षर सर्वे दल एवं स्वयंसेवी शिक्षक (VTs ) चिन्हांकन
दल प्रभारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ

पढऩा-लिखना अभियान के अंतर्गत तीनों विकासखण्डों में असाक्षरों का चिन्हांकन एवं उन्हें पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों (VTs) का चिन्हांकन दल प्रभारी एवं सहायक सदस्यों को कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया है। तीनों विकासखण्डों के सर्वे दल प्रभारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रशिक्षण 10 दिसम्बर को छुईखदान विकासखंड के मंगल भवन तथा 11 दिसम्बर को खैरागढ़ विकासखंड के डाइट खैरागढ़ में दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 पालियों में संचालित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा तृतीय पाली दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पूरे राज्य में होगा एक साथ चिन्हांकन

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में संचालित होने वाले साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ‘पढऩा लिखना अभियानÓ के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु जिले के विकासखंड खैरागढ़ छुईखदान एवं राजनांदगाँव में असाक्षरों के सर्वे, स्वयंसेवी शिक्षकों (VTs) के चिन्हांकन एवं साक्षरता केन्द्रों के लिये स्थल चिन्हांकन का कार्य किया जाना है।

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एवं उसके बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए इस संबंध में दल प्रभारियों एवं दल में सम्मिलित सहयोगी सदस्यों को प्रशिक्षण उपरान्त पूरे विकासखण्ड में एक साथ चिन्हांकन सर्वे दल का गठन किया गया है। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक/शिक्षक को नियुक्त कर प्रशिक्षण एवं चिन्हांकन का कार्य 14 से 19 दिसम्बर के मध्य संपन्न कर निर्धारित दस्तावेज विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में जमा करने कहा गया है।

विकासखण्ड राजनांदगांव के दल प्रभारियों का प्रशिक्षण संपन्न

विकासखण्ड राजनांदगांव के दल प्रभारियों का प्रशिक्षण बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड राजनांदगांव दल प्रभारियों के प्रशिक्षण में जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले के असाक्षरों/स्वयंसेवी शिक्षक वीटीस एवं साक्षरता केन्द्र के स्थल चयन चिन्हांकन संबंधी कार्य हेतु 14 से 19 दिसम्बर 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान चिन्हांकन दल को दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिनमें कहा गया है कि कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र समूह असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाएगा। साथ ही ऐसे नवसाक्षर जिन्हें लम्बे अंतराल के कारण लिखना या दैनिक जीवन में उपयोगी जोड़ घटाना नहीं आता है, उन्हें शामिल किया जाएगा।

पूर्व संचालित साक्षर भारत कार्यक्रम के ऐसे नवसाक्षर जिन्होंने NIOS द्वारा संपन्न परीक्षा में सी श्रेणी प्राप्त किया हो उन सभी को जोड़ा जाएगा। दल प्रभारियों को ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर्स योगेश गौतम एवं  एच एल चतुर्वेदी द्वारा दिया गया। ट्रेनिंग में विनोद रावना द्वारा स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित थे।