वैभव चौधरी धमतरी। रात में बज रहे लाउड स्पीकर के आवाज से पढाई करने में हो रही परेशानी के चलते एक छात्रा ने एसपी को फोन कर अपनी समस्या बताई।जिसको गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने तत्काल पुलिस टीम भेजकर लाउड स्पीकर को बंद कराया.जिसके लिए धन्यवाद करने आज छात्रा पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।आमापारा वार्ड निवासी कक्षा 9वी की छात्रा झील अग्रवाल ने बताया कि आज उनका फाइनल एक्जाम था।वही बीती रात उनके घर के आसपास तेज आजाव में लाउड स्पीकर बज रहा था।ऐसे में उनको पढाई करने में काफी परेशानी हो रही थी,जिसपर लाउड स्पीकर को बंद कराने सबसे पहले पुलिस हेल्पलाईन में फोन लगाई लेकिन कॉल कोई नहीं उठाया।जिसके चलते रात में एसपी प्रशांत ठाकुर को फोन कर समस्या को बताई।जिनके व्दारा तत्काल पुलिस टीम को भेज कर लाउड स्पीकर को बंद कराया गया।
लाउडस्पीकर बंद कराने छात्रा ने किया एसपी को कॉल, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बंद कराया लाउडस्पीकर
RELATED ARTICLES