रायपुर। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने आज पेश हुए छत्तीसगढ़ के चौथे बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे निराशाजनक बजट है। बजट में बेरोजगारों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के लिए सरकार कोई पहल नहीं की, युवा मितान क्लब के नाम पर सिर्फ झुनझुना थमाया है।
युवाओं के रोजगार पर सरकार का कोई अच्छा प्रयास दिखायी नही देता है सरकार में लाखों पद रिक्त है इसके बाद भी नए पदों के लिए कुछ नहीं किया गया। सरकार मुफ्त में फार्म भरने तो कह रही है पर वैकेंसी नहीं निकाल रही है, पुराने स्कूलों में पुताई कर आत्मानन्द स्कूल खोले जा रहे हैं लेकिन वहां शिक्षक तक नहीं हैं।
पुराने स्कूलों को सरकार ने बेपरवाह छोड़ दिया है नहीं इन स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक है, महिलाओं के हित में कोई अपेक्षित निर्णय नहीं लिया गया, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने की दिशा में कोई पहल सरकार ने नहीं दिखाई, आज हर वर्ग के कर्मचारी आंदोलन कर रहे है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,पुलिस परिवार, विद्या मितान, ITI मेहमान प्रवक्ता, सचिव संघ, प्रेरक, ग्रँथपाल, शिक्षक एलबी संवर्ग, दिवंगत पंचायत शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति, व्यावसायिक कम्प्यूटर प्रशिक्षकों और आंशिक सफाई कर्मियों की मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया, चुनाव नजदीक है इस को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता को काफी उम्मीदें थी कि बजट में कुछ खास होगा पर ये बजट भी औसत बजट निकला।