HomeNATIONALCHHATTISGARHसरकार की ओर से प्रस्तुत अभिभाषण खड़ा है झूठ के धरातल पर...

सरकार की ओर से प्रस्तुत अभिभाषण खड़ा है झूठ के धरातल पर : विजय मोटवानी

वैभव चौधरी धमतरी। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के आवाज में सरकार की ओर से प्रस्तुत किए गए अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि अभिभाषक में प्रस्तुत सारी बातें झूठ के धरातल पर खड़ी हुई है नरवा घुरवा बाड़ी की बात की जा रही है वह टोटल फ्लॉप शो साबित हो गया है गोबर खरीदी बंद है नरवा में पानी नहीं है बाड़ी को विकसित करने के लिए जमीनी स्तर पर राशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है ऐसे में उक्त बातों का समावेश किया जाना किसानों के साथ अन्याय हैं वही राज्य सरकार राजवंश के अभाव में केंद्र सरकार की माहिती योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कर पा रही है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो या फिर अन्य योजनाएं किसानों के मामले में खाद जिसमें यूरिया ,पोटाश, डीपी की सुचारू रूप से व्यवस्था किए जाने में सरकार अक्षम साबित हुई है 15 साल में रमन सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने जिस छत्तीसगढ़ को समृद्धि एवं खुशहाली का कटोरे के रूप में विकसित किया उसे वर्तमान सरकार कर्ज लेकर कंगाली की ओर धकेल दी है। इस प्रकार बजट सत्र से पूर्व विधानसभा के माध्यम से प्रस्तुत अभिभाषण जनता के बीच में अस्वीकार्य वह विश्वसनीयता के कसौटी से परे दृष्टिगोचर होता है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने कहा है कि विधानसभा के पटल पर योजनाओं का जोकर का पुलिंदा प्रस्तुत किया गया है यह सारी योजनाएं धरातल पर दम तोड़ रही है राज्य की जनता अब ऐसे असफल योजनाओं पर विश्वास करने वाली नहीं है तथा इस नाकामी पूर्ण तथ्यों को आगामी विधानसभा के चुनाव में बैलेट मशीन के माध्यम से जवाब देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments