HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: 250 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क 2023 तक होगी...

Video: 250 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क 2023 तक होगी पूर्ण, शहर वासियों को मिलेगा सुगम आवागमन

संध्या सिंह

दुर्ग। दुर्ग शहर की मुख्य सड़क जी ई रोड का चौड़ीकरण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है 250 करोड़ की लागत से बन ने वाली जी ई रोड का कार्य 2023। तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

नेहरू नगर चौक से लेकर मिनीमाता चौक तक हो रहे जी रोड के सड़क चौड़ीकरण का कार्य आगामी जनवरी 2023 तक हो जाएगा बरसात के दिनों को देखते हुए काम और तेजी से करने के निर्देश दिए गए है जिला पीडब्ल्यूडी अधिकारी अशोक श्रीवास का कहना है कि यह सड़क अपने मियाद अवधि तक जरूर बनकर तैयार हो जाएगी।

जिससे शहरवासियों को एक अच्छी सड़क मिल सकेगी और आवागमन भी सुगम होगा गौरतलब है कि ढाई सौ करोड़ की लागत से नेहरू नगर चौक से होते हुए मिनीमाता चौक को जोड़ने वाले जी रोड के सड़क चौड़ीकरण का कार्य विगत साल से किया जा रहा है जिसके कार्य को कुछ लेटलतीफी और धीमी गति से होने की बात कहि जा रही थी जिसे लेकर जिला लोक निर्माण अधिकारी ए के श्रीवास् ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि यह कार्य अपने तय समय सीमा के अनुसार कर लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments