रायपुर। रहवासी क्षेत्र में खुल रहे शराब दुकान की विरोध में हरिओम नगर, भांठागांव, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक -61 के निवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिस एरिया में देशी शराब दुकान खोला जा रहा है वह सघन आबादी वाला क्षेत्र है। जहां 50 – 60 परिवार शांतिपूर्वक निवास करते हैं। शराब दुकान खुल जानें से क्षेत्र की शांति भंग हो जाएगी। अतः माननीय महोदय से सविनय प्रार्थना है कि हरिओम नगर, भाठागांव में खोला जा रहा शराब दुकान को ऐसे स्थान पर स्थांनातरित किया जाए जहां पर रहवासी स्थान ना हो, जिससे अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके । कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते समय पार्षद मनोज वर्मा,
वंदना यादव, सुमन साहू, मुकेश्वरी साहू, मैना, दुलारी साहू, मंजू साहू सहित हरिओम विहार भाठागांव के निवासी मौजूद रहे।
क्षेत्र में खुल रहे शराब दुकान के विरोध में हरिओम नगरवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES