HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: नेता प्रतिपक्ष ने विधायक के कार्य शैली पर उठाए सवाल, कहा–...

Video: नेता प्रतिपक्ष ने विधायक के कार्य शैली पर उठाए सवाल, कहा– जनता के पैसे का हो रहा है दुरुपयोग

संध्या सिंह

दुर्ग। इन दिनों नगर निगम के अंतर्गत आनेवाले गौरव पथ का संधारण किया जाना है। जिसपर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने निगम सहित शहर विधायक अरुण वोरा की कार्य शैली पर सवाल उठाए है।

शहर विधायक अरुण वोरा की कार्य शैली पर लगातार सवाल उठ रहे है और इस बार फिर उनपर नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा ने सवाल उठाए है गौरतलब है कि निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो का संधारण कार्य किया जाना है इन्ही में शामिल है गौरवपथ ,जिसके संधारण की योजना बनाई गई है, और गौरवपथ का नवीनीकरण किया जाना है। लेकिन नेताप्रतिपक्ष का कहना है कि जो स्थान पहले से ठीक है उसका संधारण करना जनता के पैसों की बर्बादी है जिस मद से गोरवपथ का निर्माण किया जाना है।

दरअसल वह राशि सड़क नाली पानी के लिए निर्धारित होती है और उस राशि का दुरुपयोग कर विधायक द्वारा गौरवपथ जो कि पहले से उचित अवस्था मे है उसका संधारण किया जा रहा है जो कि सिर्फ नाम की राजनीति है नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा का कहना है कि यदि नाम की ही पट्टिका लगवानी है तो नवीन कार्य करे पुराने कार्यो का ही संधारण कर उसपर नाम लिखवाना है तो आने वाले समय मे जनता इसबात का जवाब अवश्य देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments