HomeNATIONALCHHATTISGARHमहावीर जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा का कन्हैया के नेतृत्व में किया गया...

महावीर जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा का कन्हैया के नेतृत्व में किया गया स्वागत


रायपुर

भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज के द्वारा दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड से शोभा यात्रा निकाली गई जो सदैव या सतीजा रोते हुए दादा बारी में समाप्त हुई शोभा यात्रा का सत्ती बाजार में कन्हैया फैंस क्लब द्वारा कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत, पूजा और पेयजल वितरण किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से बसंत बागरेचा ,राजेश केडिया, सुरेश बाफना, अतुल रघुवंशी,नागेंद्र वोरा , मुकुंद कागदेलवार ,राजेश त्रिवेदी , राज देवांगन रामधनी सोनी,नरेश बाफना सहित साथियों ने स्वागत किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments