प्रधानमंत्री आज शाम 100वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडिया कांफ्रेंस के जरिये आज शाम साढ़े चार बजे महाराष्ट्र में संगोला से पश्चिम बंगाल में शालीमार तक 100वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस रेलगाड़ी में फूलगोभी, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, सहजन, मिर्च और प्याज जैसी सब्जियों के साथ अंगूर, संतरा, अनार, केला और शरीफा तथा अन्य फल सब्जियां ले जाई जाएंगी। मार्ग में गाड़ी रुकने पर इन वस्तुओं के उतारने और लादने की अनुमति रहेगी और खेप के आकार पर कोई सीमा नहीं रहेगी।
भारत सरकार ने फलों और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
पहली किसान रेल इस वर्ष सात अगस्त को देवलाली से दानापुर के लिए शुरू की गई थी, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर तक बढा दिया गया था।
किसानों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इस रेलगाड़ी को साप्ताहिक से हफ्ते में तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। किसान रेल देश में कृषि उत्पादों के त्वरित परिवहन के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है।
किसान रेल जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-ले-जाने की निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करती है।