प्रधानमंत्री और भूटान के प्रधानमंत्री आज भूटान में रूपे-कार्ड के दूसरे चरण की परियोजना की शुरूआत करेंगे

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोते त्‍शेरिंग आज भूटान में रूपे कार्ड की दूसरे चरण की परियोजना की वर्चुअल शुरूआत करेंगे। पिछले वर्ष अगस्‍त में श्री मोदी की भूटान यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इस परियोजना के पहले चरण की शुरूआत की थी।

https://chat.whatsapp.com/CrMHlbBOb7l6iIHXZBy3Co

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने संवाददाताओं को बताया कि भूटान में रूपे कार्ड की परियोजना के पहले चरण के लागू होने से भारतीय पर्यटकों को भूटान में एटीएम और अन्‍य सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिली है। परियोजना के दूसरे चरण में भूटान के कार्डधारकों को भारत में रूपे नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी।