वैभव चौधरी धमतरी। प्रति दिवस विधायक कार्यालय धमतरी में विभिन्न जनहित समस्याएं एवं अपनी मांगों को लेकर विधायक रंजना साहू से निरंतर जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र की जनता मुलाकात करने आते हैं, इसी बीच कुम्हार समाज धमतरी ने विधायक कार्यालय पहुंचकर अपनी जीविकोपार्जन में हो रही समस्याओं को विधायक से अवगत कराई। कुम्हार समाज के द्वारा अपने विभिन्न मांग को लेकर विधायक से मुलाकात करने पहुंचे, आए हुए समस्त कुम्हारों ने बताया कि धमतरी में लगभग 150 से अधिक कुम्हार परिवार अपना पैतृक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, एवं हमारा जीवन यापन मिट्टी से बने निर्माण से ही चलता है अर्थात हिंदू पर्व पोला, गणेश उत्सव, नवरात्र, दिवाली, करवाचौथ तथा शादी आदि में मूर्तियों अन्य मिट्टी के समान एवं गर्मी के दिनों में घड़ा, गमला आदि बनाकर अपना व्यवसाय करते आ रहे हैं, मिट्टी के सामान बनाने हेतु हमें आसपास के खोडिंया तालाब व कठोली तलाब से मिट्टी मिल जाता था परंतु अब तालाबों में वर्ष भर पानी भरे रहने से मिट्टी मिलना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे हमारा व्यवसाय प्रभावित हो गया है एवं हमें जीविकोपार्जन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा है। आगे विस्तृत वर्णन करते हुए कुम्हारों ने धमतरी शहर क्षेत्र के आसपास के शासकीय भूमि पर उपयोगी मिट्टी दिलाने की मांग विधायक से की है एवं आर्थिक स्थिति में सुधार करने हेतु कुम्हार समाज के लिए भूमि आरक्षित करने की मांग विधायक से की। जिस पर विधायक ने त्वरित ही उनकी मांग को ध्यान में रखकर अनुविभागीय अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से एवं पत्र व्यवहार कर अतिशीघ्र मांग को पुरा करने कही। विधायक से मुलाकात करने शंकर कुंभकार, रामस्वरूप कुंभकार, धनेश कुंभकार, सूरज कुंभकार, विजय कुंभकार, तीरथ कुंभकार, जगदीश कुंभकार प्रमुख रूप से पहुंचे।
कुम्हार समाज ने उपयोगी मिट्टी दिलाने विधायक से की मांग, जीविकोपार्जन में हो रही समस्याओं से कराया अवगत
RELATED ARTICLES