‘पुष्पा 2’ के सुपरहिट गाने ‘किसिक’ की लोकप्रियता चरम पर, अब इसी नाम से बनेगी नई फिल्म-जानें पूरी डिटेल

अल्लू अर्जुन अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म का ‘किसिक’ गाना न केवल सुपरहिट हुआ बल्कि दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि अब इसी गाने से प्रेरित होकर एक नई फिल्म का शीर्षक रखा गया है। इस गाने में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री और एनर्जेटिक डांस मूव्स से धूम मचा दी थी। ‘किसिक’ गाने को संगीतकार देवी श्री प्रसाद (DSP) ने कंपोज किया था, जबकि इसके बोल ऑस्कर विजेता गीतकार चंद्रबोस ने लिखे थे। सोशल मीडिया पर यह गाना खूब ट्रेंड हुआ और दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा गया।

अब इसी गाने से प्रेरित होकर बॉलीवुड फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के तेलुगु वर्जन का नाम ‘किस किस किसिक’ रखा गया है। यह फिल्म टॉलीवुड के प्रसिद्ध माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले रिलीज होने वाली है और इसे कई भाषाओं में पेश किया जाएगा। तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बॉलीवुड फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 फरवरी को रिलीज हुई थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी थी। इस फिल्म का निर्देशन शिव हरे ने किया था और निर्माण V2S एंटरटेनमेंट एवं गणेश आचार्य मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ था। इसमें सुशांत थमके, जान्या जोशी, विधि यादव, विजय राज और गणेश आचार्य प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। अब इस फिल्म का तेलुगु संस्करण भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

‘पुष्पा 2’ की सफलता और ‘किसिक’ गाने की लोकप्रियता यह दर्शाती है कि फिल्म का संगीत और डांस भारतीय दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव डालता है। यह पहली बार नहीं है जब किसी हिट गाने ने दूसरी फिल्म के शीर्षक को प्रभावित किया हो। दक्षिण भारतीय सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता और बॉलीवुड-टॉलीवुड के बीच का गठजोड़ अब नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ऐसे में ‘किस किस किसिक’ फिल्म का नाम दर्शकों को पहले ही अपनी ओर आकर्षित कर चुका है और देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।